Wednesday, 27 June 2012

Nilmatha


Nilmatha is one of the oldest area of lucknow. It touches the lucknow cantt. Nilmatha is a Locality in Lucknow City, Sorrounded By Shia Lines , Roberts Lines , Hodson Lines , Bari Lalkurti Bazar , Telibagh , Localities . Lucknow jn Rail way station is Reachable to Nilmatha. Near By Airport is Amausi Airport.
There is a old market in which the people can get fresh vegetable, rice, wheat, and fruits. Nilmatha is situated on south east of Lucknow and on the Nagram road. The pin code is 226002.
The Nilmatha has been divided into many new mohallas like Bhagwant nagar, Durgapuri colony, Adarsh nagar,Vijay nagar, Sharda nagar etc. There are some old mohallas are also occur called as Ibrahimpur, Katahari bagh. The Nilmatha is often called as Lilmatha or Neelmatha.
The Nilmatha is sorrounded by Ghosiyana, Rewata pur, Malak, Hariharpur, Habirpur. Nilmatha is developing day by day but there are still some problems like sevage, water supply, electricity, road. There are mostly Army persons living, because of cantt. Nilmatha is cut from city because of lucknow cantt. The major barrier of developing of Nilmatha is Lucknow cantt.

Sunday, 27 May 2012

Nilmatha in News (Dainik Jagran-गड्ढों से परेशानी, प्रदर्शन)


लखनऊ, 26 मई, 2012 (जासं): सीवर लाइन बिछाने के लिए छह माह पहले खोदी गई सड़क के गड्ढे न भरे जाने से नाराज निलमथा के सैकड़ों निवासियों ने शनिवार की सुबह जमकर प्रदर्शन किया। स्थानीय व्यापारियों की मदद से प्रदर्शन कर रहे नागरिकों ने रास्ता भी जाम कर दिया। कैंट थाना पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ।
निलमथा बाजार में जल निगम के ठेकेदार ताराचंद्र यादव ने छह माह पहले सीवर डाला था। इस दौरान करीब छह सौ मीटर सड़क खोदी गई थी। इस मुख्य सड़क से निलमथा, विजयनगर, मलाख, सेवई और दूर दराज के गांवों के लोग रोजाना लखनऊ की ओर आते हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क पर दो से तीन फीट तक के गड्ढों के कारण आपात स्थिति में मरीजों और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाना जोखिम भरा होता है। जरा सी बारिश होने पर क्षेत्र जलमग्न हो जाता है। यहां हर गुरुवार और रविवार को साप्ताहिक बाजार में दूर-दूर से लोग अनाज खरीदने आते हैं। सड़क के गड्ढे भरने की मांग नगर निगम, जल निगम और जिलाधिकारी से कई बार की गई। तीन दिन पहले भी उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल निलमथा बाजार के व्यापारियों ने जिलाधिकारी से मिलकर गड्ढों को भरने की मांग की थी। तीन दिन तक कार्रवाई न होते देख मनोज कुमार सहित स्थानीय दुकानदारों ने नागरिकों साथ मिलकर प्रदर्शन किया। पाकर कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस का आश्वासन मिलने पर करीब पांच घंटे बाद अपराह्न् दो बजे प्रदर्शन समाप्त हुआ।